Pathaan: Shahrukh Khan मुझे मिल गया तो उसका गाला काट दूंगा, भड़के Mahant Paramhans Das ने दी धमकी |

2022-12-21 1


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (Pathan Movie) को लेकर देशभर में विरोध जारी है। यूपी में इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब अयोध्या के साधु-संतों ने भी पठान फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत महंत परमहंस दास ने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर फिल्म जिहादी (Jihadi) शाहरुख खान मुझे मिल गया तो उसे जिंदा जला दूंगा

#pathaan #shahrukhkhan #parliament #loksabha #rajyasabha #elonmusk #twitter #ceo #hwnews